राहत : कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को खास खतरा नहीं, डब्ल्यूएचओ-एम्स के सर्वे में दावा

राहत : कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को खास खतरा नहीं, डब्ल्यूएचओ-एम्स के सर्वे में दावा

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  17-06-2021

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर अभी थमा नहीं है। कोरोना से होने वाली दैनिक मौतों का आंकड़ा अब भी चिंता का सबब बना हुआ है। पिछले एक हफ्ते से लगातार कोरोना के नए केस एक लाख से कम दर्ज किए जा रहे हैं। हालांकि, कोरोना के दैनिक मरीजों में भी वृद्धि दर्ज की गई है।
 
देश में बीते 24 घंटों में 67,208 कोरोना मरीज मिले हैं और 2,330 लोगों की जान चली गई है। इससे एक दिन पहले, 62,224 नए मामले सामने आए थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में बच्चों का अधिक प्रभावित होने की आशंका बहुत कम है। सर्वे में वयस्कों के मुकाबले बच्चों में सार्स-सीओवी-2 सीरोपॉजिटिविटी रेट अधिक था। यह सर्वे पांच राज्यों में किया गया था, जिसमें 10000 सैंपल लिए गए थे।