लक्जरी गाड़ियों के शौकीन हो तो स्कोडा लेकर आया है स्लाविया , नए फीचर्स के साथ जानिए गाडी की कीमत 

इस महीने अपनी नई मिड-साइज प्रीमियम सेडान कार Slavia (स्लाविया) को लॉन्च करने वाली है

लक्जरी गाड़ियों के शौकीन हो तो स्कोडा लेकर आया है स्लाविया , नए फीचर्स के साथ जानिए गाडी की कीमत 
 
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  22-02-2022
 
इस महीने अपनी नई मिड-साइज प्रीमियम सेडान कार Slavia (स्लाविया) को लॉन्च करने वाली है। चेक कार निर्माता ने पिछले साल नवंबर में इसे पेश किया था और अब आधिकारिक तौर पर 28 मार्च को भारत में स्लाविया की कीमत की घोषणा करेगी। कार निर्माता ने उन तारीखों का भी खुलासा किया है जब से वह अपने ग्राहकों को स्लाविया सेडान की डिलीवरी शुरू करेगी। 
 
2022 Skoda Slavia (2022 स्कोडा स्लाविया) सेडान आधिकारिक लॉन्च से पहले ही देश भर के विभिन्न डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। स्कोडा ने पहले ही 11,000 रुपये की टोकन राशि पर स्लाविया की बुकिंग शुरू कर दी है। महाराष्ट्र में पुणे के नजदीक कार निर्माता की चाकन प्लांट में निर्मित, सेडान मिड-साइज प्रीमियम सेडान सेगमेंट में होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज और ह्यूंदै वरना जैसे कारों को टक्कर देगी। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला फॉक्सवैगन की अपकमिंग सेडान वर्टस से भी होगा। 
 
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक सवाल के जवाब में खुलासा किया है कि स्लाविया सेडान की डिलीवरी 28 मार्च से शुरू होगी। दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किए जाने के लिए, 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन के साथ स्लाविया लॉन्च के पहले दिन से मिलनी शुरू हो जाएगी। जबकि दूसरे 1.5-लीटर TSi पेट्रोल इंजन की डिलीवरी 3 मार्च से शुरू होगी। बड़े इंजन वाली स्लाविया को उसी तारीख को लॉन्च भी किया जाएगा। नई स्कोडा सेडान को दो TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। पहला 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर TSI इंजन है।
 
यह इंजन 115 bhp का पावर और 178 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। सेडान 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध होगा। यह इंजन 148 bhp का पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। नई Slavia का इंटीरियर लेआउट Octavia के जैसा ही है। ऐसा लगता है कि इसके कुछ स्विचगियर्स और ट्रिम्स Kushaq से लिए गए हैं, जिनमें बटन, टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डैशबोर्ड इंटीग्रेटेड 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इंफो यूनिट के ठीक नीचे एसी वेंट्स हैं।
 
इस सेडान में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, वेंटिलेटेड सीट, लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो डिमिंग इंटरनल रियर व्यू मिरर, कीलेस एंट्री, कनेक्टेड कार फीचर्स और कई अन्य खूबियां हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एंट्री-लेवल एक्टिव ट्रिम 7-इंच टचस्क्रीन इंफो यूनिट के साथ आएगा। सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो, नई स्लाविया सेडान में 6 एयरबैग, एक रियर पार्किंग कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, हिल होल्ड कंट्रोल (वैकल्पिक), एक इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल सिस्टम (ईडीएस), मल्टी कोलिजन ब्रेक और एक टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम मिलता है। नई स्कोडा सेडान में सेगमेंट से सबसे बड़ी व्हीलबेस मिलती है, जिससे ज्यादा लेगरूम मिलता है।
 
 मेड-इन-इंडिया MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित Kushaq एसयूवी के बाद Slavia स्कोडा की दूसरी कार है। नई स्कोडा सेडान की कुल लंबाई 4541 mm, चौड़ाई 1752 mm और ऊंचाई 1487 mm है। इसका व्हीलबेस 2651 mm है, जो अपने सेगमेंट में सबसे लंबा है। रैपिड की तुलना में स्लाविया 128 mm लंबी, 53 mm चौड़ी और 20 mm ऊंची है। 
 
यह फर्स्ट-जनरेशन ऑक्टेविया से भी बड़ी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्लाविया तीन ट्रिम्स में आएगी - Active (एक्टिव), Ambition (एम्बिशन) और Style (स्टाइल) - जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है। लॉन्चिंग के बाद भारतीय बाजार में मिड-साइज सेडान सेगमेंट में Skoda Slavia का मुकाबला Maruti Suzuki Ciaz, Hyundai Verna, Honda City और आने वाली Volkswagen Virtus से होगा।