27 फरवरी को जिला के 34540 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो खुराक : आशुतोष गर्ग
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यक्रम के अनुसार जिला में आगामी 27 फरवरी को सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 22-02-2022
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यक्रम के अनुसार जिला में आगामी 27 फरवरी को सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जिला के शून्य से पांच साल आयु के 34,540 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिये जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
आशुतोष गर्ग ने अभियान को 100 फीसदी सफलता प्रदान करने के लिये आयुर्वेद, बाल विकास परियोजना, शिक्षा, पुलिस, परिवहन, डीआरडीए विभागों के अलावा स्वंय सेवी संस्थाओं व निजी एजेन्सियों के सहयोग की अपील की है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र शर्मा ने कहा कि जिला के समस्त चिकित्सा खण्डों को अभियान को सफल बनाने के लिये कुल 24 वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी। उन्होंने 12 वाहनों के लिये उपायुक्त से आग्रह किया। जिला में कुल 13 ट्रांजिट स्थलों पर बच्चों का पता लगाकर उन्हें पोलियो खुराक दी जाएगी।
कुल 402 बूथ स्थापित किये गये हैं जिनमें 1594 बूथ सदस्य तैनात किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला की स्थाई आबादी के अलावा सभी प्रवासी बच्चों को भी खुराक पिलाई जाएगी।
बैठक में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. कपूर, विभिन्न विभागों के अधिकारी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष, लॉयन्स क्लब के प्रतिनिधि, सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।