लॉकडाउन के बीच यमुना की छाती छलनी कर रहा उत्तराखंड का खनन माफिया
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 09-05-2020
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे के चलते समूचे देश में लाॅकडाउन लगाया गया है ऐसे में सभी कामकाज ठप पड़े हुए हैं। परंतु उत्तराखंड के खनन माफिया इस संकट के समय में भी दिन-रात मां यमुना की छाती छलनी करने पर उतारू हैं।
कोरोना संकट काल में जहां एक और लोगों को एक वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा है, वहीं हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के खनन माफिया मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं।
साफ है कि उत्तराखंड में भी इस वक्त सभी निर्माण कार्य ठप पड़े हुए हैं और ऐसे में खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से इस खनन सामग्री को स्टाॅक किया जा रहा है।
जोकि बाद में महंगे दामों में बेचा जाएगा। गौर हो कि लाॅकडाउन के समय से ही यमुना नदी के रास्ते रोज़ाना कुछ लोगों की हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में लगातार घुसपैठ हो रही है।
प्रतिदिन सुबह और देर शाम यमुना नदी के तट पर उत्तराखंड के अवैध खननकारीयों सहित मछलियां पकड़ने पहुंचे सैकड़ों लोगों की आड़ में दर्जनों लोग चोरी छुपे पांवटा साहिब क्षेत्र में दाखिल हो रहे हैं तथा नदी के रास्ते यहां से उत्तराखंड भी जा रहे हैं।
ऐसी स्थिति में कई बार पुलिस व प्रशासन को सूचना देने के बावजूद भी इन लोगों पर कोई कार्रवाही होती नहीं दिख रही।