लोगों के लिए वरदान साबित हो रही मुख्यमंत्री स्वरोजगार शहरी आजीविका योजना

लोगों के लिए वरदान साबित हो रही मुख्यमंत्री स्वरोजगार शहरी आजीविका योजना

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   08-08-2021

कोरोनाकाल में जयराम सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री रोजगार शहरी गारंटी योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है और कई लोगों को घर द्वार पर को रोजगार मिल रहा है।

ऐतिहासिक शहर नाहन में नगर परिषद द्वारा इस योजना के तहत मोजूदा में 80 लोगों को रोजगार दिया गया।  नगर परिषद द्वारा योजना के तहत शहर में पार्को की सफाई नालियों की सफाई के अलावा झाडियों को साफ करने जैसे कई तरह के कार्य करवाए जा रहे है।

योजना के तहत काम कर रहे लोगों ने बताया कि इस योजना से उन्हें बड़ा लाभ मिल रहा है और घर द्वार पर ही सरकार द्वारा उन्हें रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत काम कर रहे सभी लोग बेहद खुश हैं। 

क्योंकि ऐसे समय में रोजगार मिल पाना भी मुश्किल है। लोगों ने बताया कि योजना के तहत उन्हें चार महीने के लिए रोजगार मिला है वह चाहते हैं कि सरकार आगे भी उन्हें इसी तरह रोजगार मुहैया करवाए।