विश्व कैंसर दिवस पर सिरमौर जिला में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित
विश्व कैंसर दिवस पर सिरमौर जिला में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए जिला मुख्यालय नाहन में स्वास्थ्य विभाग के धगेडा ब्लॉक द्वारा एक जागरूकता व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
कैंसर फैलने के कारणों पर किया जा रहा जागरूक
तम्बाकू का सेवन न करने व धुम्रपान न करने की सलाह
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 04-02-2023
विश्व कैंसर दिवस पर सिरमौर जिला में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए जिला मुख्यालय नाहन में स्वास्थ्य विभाग के धगेडा ब्लॉक द्वारा एक जागरूकता व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान जहां डाइट के प्रशिक्षुओं को कैंसर संबंधी जानकारी दी गई वहीं स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के निशुल्क टेस्ट किए गए साथ ही मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई।
BMO धगेडा डॉ मनीषा अग्रवाल ने बताया कि अकेले धगेडा ब्लॉक में जगह-जगह पर आज के दिन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रहे है जिसमें लोगों को कैंसर संबंधी जानकारी दी जा रही है साथ कि कैंसर फैलने के क्या-क्या कारण रहते हैं और कैसे कैंसर का उपचार किया जाता है।
वहीं उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के जरिए लोगों से तंबाकू का सेवन ना करने और धूम्रपान न करने की भी सलाह दी जा रही है। क्योंकि यह भी कैंसर फैलने का एक बड़ा कारण रहते है।