वाह! बीकेडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मेधावीयों ने बोर्ड रिजल्ट में मारी बाजी, प्रधानचार्य ने की सरहाना
पांवटा साहिब के बीकेडी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें बतौर अतिथि के रूप में सुर मधुर पंत ने शिरकत की, इस दौरान साथ में स्कूल के प्रधानचार्य यशपाल सिंह मौजूद रहे
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 08-01-2023
पांवटा साहिब के बीकेडी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें बतौर अतिथि के रूप में सुर मधुर पंत ने शिरकत की, इस दौरान साथ में स्कूल के प्रधानचार्य यशपाल सिंह मौजूद रहे।
इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और स्कूल की उपलब्धियों को गिनाया,स्कूल के निदेशक सरदार एसएस बैंस ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया, कहा कि न केवल जिला स्तर पर बल्कि राज्य स्तर पर हमारे स्कूल के बच्चे नाम रोशन कर रहे हैं।
वार्षिक पारीतोषिक वितरण समारोह में छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिनमें हरियाणवी,पंजाबी, नुक्कड़ नाटक कर छात्रों ने समाज को आदर और सम्मान करने के बारें में खूबसूरत संदेश दिया, इतना ही नही योगा कर छात्रों ने योग का महत्व भी बताया।
मेधावी छात्रों को इस दौरान पुरुस्कृत किया गया,स्कूल के प्रधानचार्य यशपाल सैनी ने कहा की मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया है और पहली बार स्कूल में बड़ा समारोह का आयोजन हुआ है क्योंकि कोरोना से भी बच्चे काफ़ी डर गए थे। जीवन और आर्थिकी पटरी पर आई जिसके बाद वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। जिनमे खुशवंत कौर(हिमाचल प्रदेश में प्राप्त किया चौथा स्थान) हरप्रीत कौर, साक्षी वर्मा, जेबा, गुरमीत सिंह, आंचल चौहान, आंचल वर्मा, दिलप्रीत कौर, इशिका वर्मा, जसविंदर कौर, निहारिका, वरुण कुमार, नवनीत सिंह, रजतपाल, सुमित गुप्ता, नंदिनी, अंकिता, अमनप्रीत कौर, जशन प्रीत कौर, पलक शीतल, रंजीत सिंह, वंश कुमार, नंदिनी गर्ग, आशीष रोहिला, संजना शर्मा और अनिश्का आदि को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।
यंगवार्ता को प्रधानचार्य ने बताया की पूरे हिमाचल प्रदेश में स्कूल के 45 बच्चों ने बोर्ड की मेरिट सूची में स्थान पाया,जिसका उन्हें गर्व है क्योंकि स्कूल का नाम और सिरमौर का नाम इन मेधावी बच्चों ने गर्व से ऊँचा किया,यही नही बच्चों के माता पिता को उन्होंने बधाई दी।
यशपाल सिंह सैनी ने सभी होनहारों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,और अभी के अभिभावकों को बधाई दी। इस दौरान सरदार हरभजन सिंह, सरदार ओंकार सिंह, टीएस शाह, एनपीएस सहोता, देवेंद्र कौर साहनी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद रहे।