शिक्षा का अधिकार के तहत अब तीन साल का बच्चा भी प्राथमिक स्कूलों में पढ़ सकेगा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04-04-2021
शिक्षा का अधिकार के तहत अब तीन साल का बच्चा भी प्राथमिक स्कूलों में पढ़ सकेगा। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को प्राथमिक स्कूलों में शामिल किया जा रहा है। इसमें निजी स्कूलों की तर्ज पर प्री-नर्सरी, केजी की भी शिक्षा ग्रहण कर सकेगा।
इसकी तैयारी शिक्षा विभाग की ओर से शुरू कर दी है। हालांकि, अभी आंगनबाड़ी केंद्रों को प्राथमिक स्कूलों में मर्ज करने के बाद शिक्षकों को लेकर निर्णय नहीं हुआ है।
इस पर प्रदेश सरकार सहित शिक्षा विभाग की ओर मंथन किया जा रहा है। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं या फिर प्राथमिक स्कूलों के अध्यापकों को तैनात किया जाएगा।
शिक्षकों की तैनाती के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों को स्कूलों के साथ जोड़ने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। वर्तमान में प्राथमिक स्कूलों में छह साल के बच्चे को पहली कक्षा में बैठाया जा रहा है। लेकिन शिक्षा का अधिकार के तहत तीन साल का बच्चा भी स्कूलों में शिक्षा लेगा।
उधर, डाइट सोलन प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा चंद्र मोहन ने कहा कि जिला के आंगनबाड़ी केंद्रों को प्राथमिक स्कूलों में मर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
इसमें तीन साल के बच्चे को भी नर्सरी कक्षा से शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसमें अध्यापकों की तैनाती को लेकर निर्णय लिया जा रहा है। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों को समीप की प्राथमिक पाठशालाओं के साथ जोड़ा जाएगा।