शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने छियाल में आयुर्वेदिक औषधालय का किया शुभारंभ
शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के नेटवर्क को और सुदृृढ़ कर स्वास्थ्य का हब बनाया जाएगा
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 26-03-2022
शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के नेटवर्क को और सुदृृढ़ कर स्वास्थ्य का हब बनाया जाएगा।
मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नसोगी के गांव छियाल में आयुर्वेदिक डिसपैंसरी का शुभारंभ करने तथा इसी गांव में प्राथमिक पाठशाला ग्राउंड से पलोगी तक विधायक क्षेत्र निधि विकास योजना के तहत 5 लाख रूपए की लागत निर्मित लगभग 1 किलोमीटर सड़क का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गांव में आयुर्वेदिक औषधालय के खुलने से छियाल गांव के लोगों की लंबे अर्से से चली आ रही मांग पूरी हुई है। अब छियाल गांव के साथ, शिमशा, सियाल, शलीण तथा अन्य आस-पास के गांवों कें लोगों को घर के नजदीक स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाए मुहैया होंगी। गांव छियाल में शीघ्र ही एक बड़ा आयुर्वेदिक अस्पताल बनाया जाएगा जिसमें पंचकर्मा, योगा तथा अन्य आयुर्वेदा से सम्बंधित आयुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों को छियाल गांव के आस-पास लगभग 2 बीघा भूमि की तलाश करने को कहा गया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के तहत 6 नए पटवार सर्कल खोले गए हैं जिनमें से दो पटवार सर्कल कनियाल तथा छनियाल में खोले गए हैं। इससे लोगों को अपने जमीन से जुड़े विभिन्न कार्यों को घर के नजदीक निपटाने की सुविधा मिलेगी। अब उन्हें मनाली नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत नसोगी ग्राम पंचायत में हर घर को नल से जोड़ा जा रहा है तथा योजना के तहत अभी तक 900 से अधिक घरों में नलों के कुनैक्शन प्रदान किए जा चुके हैं।
सड़कों का उल्लेख करते हुए श्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि रांगड़ी-कनियाला सड़क पर 3 करोड़ रूपए व्यय किया गया है तथा आगे के क्षेेत्र को भी इससे जोड़ा जाएगा। बलसारी तथा नसोगी सड़क पर 90 लाख रूपए व्यय किया गया है। मनाली कनियाला सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत डाला गया है तथा 7 करोड़ रूपए की नई डीपीआर बनाकर स्वीकृति हेतु भेजी गई है। इसी प्रकार शलीण -भलसारी सड़क पर भी 3 करोड़ 95 लाख रूपए व्यय किया गया है।
उन्होंने कहा कि छियाल में बिजली का 11 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है तथा पुराने ट्रांसफार्मर की क्षमता को 25 केवीए से बढ़ाकर 100 केवीए किया गया। क्षेत्र में नई एचटी तथा एलटी लाईनों को बिछाया जा रहा है तथा अधिकतर ट्रांसफार्मरों की क्षमता को बढ़ाया गया है ताकि लोगों को बिजली की निर्वाध सुविधा प्राप्त हो। इससे कम वोल्टेज समस्या का स्थाई समाधान भी हो जाएगा।
पर्यटन की दृृष्टि से भी मनाली क्षेत्र को विकाित किया जाएगा। 390 करोड़ रूपए व्यय कर राईट बैंक में मनाली से क्लाथ तथा लैफट बैंक में बाहंग से खखनाल तक के क्षेत्र को सीवरेज सुविधा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए टैंडर प्रक्रिया को ष्शुरू कर दिया गया है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने भी नसोगी पंचायत में हुए विकास कार्यां का शिक्षा मंत्री को श्रेय दिया तथा कहा कि आने वाले समय में भी विकास की गति को और तेज किया जाएगा। उन्होंने लोगों को आयुषमान योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना, वृद्धावस्था पैंशन योजना, हिमकेयर योजना, बेटी है अनमोल, मुख्यमंत्री शगुन योजना सहित अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया तथा इन योजनाओं का लाभ उठाने का आहõान किया। स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान दिले राम तथा बीडीसी सदस्य सुषमा देवी ने भी क्षेत्र के विकास को लेकर कुछ मांगे रखीं तथा छियाल में सड़क तथा आयुर्वेदिक औषधालय की सुविधा प्रदान करने के लिए शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत के उप प्रधान तीर्थ राम, जिला कारदार संघ के पूर्व अध्यक्ष जय चंद ठाकुर, होटलियर्स एसोसियेशन के प्रधान मुकेश कुमार ठाकुर, उप प्रधान रोशन ठाकुर, नग्गर खंड फल उत्पादक संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश, जिला भाजपा उपाध्यक्ष गोवर्धन नारायण, वशिष्ठ पंचायत के उप प्रधान दिनेश नेगी, भाजपा आईटी सैल के सह संयोजक गौरव ठाकुर, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 श्रेष्ठा ठाकुर, छियाल महिला मंडल प्रधान अन्नुवाला, युवक मंडल प्रधान रौनी नेगी, समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।