शिमला में हल्की बारिश,मौसम विभाग ने 21 अप्रैल तक जताई बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को आज निजात मिल गई है। शिमला सहित प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने से लोग गर्मी से राहत महसूस
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-04-2023
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को आज निजात मिल गई है। शिमला सहित प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने से लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की तरफ से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना पहले ही जता दी गई थी।
ताजा बारिश से राजधानी शिमला का मौसम काफी सुहावना हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 21 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का अनुमान है। इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हों सकती। पिछले कुछ दिनों से तापमान में वृद्धि हुईं है और एक से दो डिग्री सेल्सियस तापमान सामान्य से अधिक चल रहे हैं। ऊना में बीते कल 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।