श्री साई अस्पताल की मेडीसिन होम डिलिवरी सुविधा का लोग उठा रहें लाभ
सिरमौर मेंं अब तक 40 से 50 लोगों को दी जा चुकी घर बैठे दवाइयां, लोगों ने घर बैठे करवाएं लैब टैस्ट
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 25 April 2020
जिला सिरमौर का एकमात्र मल्टीस्पेशियलिटीअस्पताल एंव ट्रामा सेंटर द्वारा लॉकडाऊन में घर बैठे स्वास्थ सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है जिसका लाभ सिरमौर के दर्जनों लोगों को मिल रहा है।
जिला सिरमौर के दूर दराज इलाकों में लॉकडाऊन के चलते एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र तक नही जा सकते जिस समस्या को देखते हुए श्री साई अस्पताल नाहन द्वारा लोगों के लिए होम डीलिवरी व लेब टैस्ट होम केलेक्शन की सुविधा दी जा रही है।
इस कड़ी में सिरमौर के नाहन सहित शिलाई, पांवटा सहिब, प्ररदूनी, माजरा, धौलाकुआं, रेणुका जी, सराहाँ, ददाहु, पच्छाद व हरिपुरधार में रहने वाले लोगों ने दवाईयों की होम डिलीवरी मंगवाई।
अब तक करीब 40 से 50 लोगों को इस सुविधा का लाभ पहुच चुका है। वही नाहन में दर्जनों लोगों ने लैब टैस्ट के लिए अपने ब्लड सैंपल घर बैठे ही कलैक्ट करवाए है।
पांवटा अंबोया से विर्धव, रेणुका से अमित कुमार, बनेठी भूषण कुमार, नाहन से रत्ना कवंर आदि ने बताया कि श्री साई अस्पताल की ये सुविधा अति उपयोगी है।
इससे कोरोना संकट के दौरान लोगों को घर बैठे दवाईया व अन्य आवश्यक स्वास्थ सुविधाएं दी जा रही है। ये प्रयास सराहनीय है।