यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 28-04-2022
हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और शिलाई विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान को उपनेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस संचालन कमेटी का सदस्य बनाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सतोन और कफोटा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। उसके बाद कफोटा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार भ्र्ष्टाचार में भी पूरी तरह डूब चुकी है और महंगाई चरम पर है। अवैध खनन नशा तस्कर बढ़ रहा है , कानून व्यवस्था न के बराबर है।
उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री कफोटा आएं थे जहां से उन्होंने झूठी घोषणाओं क़ी झड़ी लगाई और केबिनेट बैठक में एक भी घोषणा पर मुहर नही लगाई इससे ये साबित होता है है कि चार साल कुछ नही किया और चुनाव नजदीक आते ही लोगो को लोक लुभावने वादे कर रहे है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि रोज कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। सेकड़ो तबादले बदले की भावना से किये गए एक ही स्कूल से 5 अध्यापक के तबादले इसलिए किये क्योंकि उन्होंने अपने हक की आवाज उठाई थी।
शिलाई के नेता विकास छोड़कर तबादलो में व्यस्त है और कहते है अगर तबादले रोकने है तो भाजपा में आना पड़ेगा और लोटा नमक करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल मुख्यमंत्री शिमला के महज 15 किलोमीटर दूरी के लिए सड़क मार्ग के बजाय हेलीकॉप्टर से सफर करते हैं। प्रदेश में दो हेलीकॉप्टर की सेवाएं ली जा रही हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पूर्व में भाजपा में सड़क और पानी वाले मुख्यमंत्री हुए हैं। लेकिन जयराम ठाकुर हवा वाले मुख्यमंत्री के तौर पर जाने जाएंगे। प्रदेश में सड़कों की दुर्दशा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। लोनिवि के पास सड़कों की मरम्मत के लिए बजट नहीं है। मुख्यमंत्री अगर सड़क मार्ग से सफर करें तो उन्हें सड़कों की माली हालत का ज्ञान होगा।
इस मौके पर पर उनके साथ शिलाई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सीता राम शर्मा , जिला उपाध्यक्ष अमर कपूर , जिला महासचिव रघुबीर कपूर , जिला सचिव महेश कहोली , पूर्व कफोटा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मामराज ठाकुर , शिलाई ब्लॉक कांग्रेस महासचिव प्रवेश चौहान , गुरुदत्त चौहान अत्तर राणा , सचिव सुमेर ठाकुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम कला , पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष कंवर ठाकुर , जिला एनएसयूआई अध्यक्ष विपुल शर्मा , पूर्व जिला परिषद सदस्य जगत पुंडीर , रति राम पूर्व प्रधान बोकला , ओबीसी अध्यक्ष रमेश शर्मा , सेवादल अध्यक्ष जितेंद्र राणा , जगत सिंह प्रधान नैनिधार , तपेन्द्र चौहान , गुलाब भंडारी , रामलाल चौहान , गुमान चौहान , मोहन चौहान , बीर सिंह चौहान गीता राम भंडारी , स्वरूप राणा और बाबूराम चौहान सहित सेकड़ो लोग मौजूद थे।