सीएम जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से मेडिकल कॉलेज नाहन में ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन

सीएम जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से मेडिकल कॉलेज नाहन में ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   15-05-2021

डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में 1 करोड़ 125 लाख रुपए की लागत से बने पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का सीएम जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने से कोरोना के मरीजों बड़ा फायदा होगा।

डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में बने इस पीएसए ऑक्सीजन प्लांट से 300 लीटर प्रति मिनट के हिसाब से ऑक्सीजन तैयार की जाएगी जोकि अस्पताल में भर्ती कोरोना के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। 

सीएम जयराम ठाकुर ने अपने वर्चुअल संबोधन के दौरान स्थानीय विधायक और जिला सिरमौर वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज के समय में लोगों के जीवन को बचाने के लिए मेडिकल कॉलेज का अपना ऑक्सीजन प्लांट का होना बहुत आवश्यक था। 

मीडिया से बात करते हुए स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिंदल ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन को 1000 लीटर प्रति मिनट क्षमता का पीएसए ऑक्सीजन प्लांट और 32 लाख रुपए की लागत की आरटी पीसीआर मशीन देने की घोषणा की। 

मेडिकल कॉलेज नाहन को नई आरटी पीसीआर मशीन मिलने से यहां कोविड-19 के टेस्ट कराने में सुविधा मिलेगी और अधिक तेज गति से लोगों के टेस्ट किए जाएंगे।

उन्होंने नाहन मेडिकल कॉलेज को अतिरिक्त पीएसए ऑप्शन प्लांट और आरटी पीसीआर मशीन देने की घोषणा को लेकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।