सीएम ने बीबीएन को दी करोड़ों की सौगाते , पीएचसी बरोटीवाला का किया शिलान्यास तो इंडोर स्टेडियम का किया लोकार्पण
रेखा शर्मा - बीबीएन 28-02-2021
प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम जयराम ठाकुर ने ओद्योगिक बद्दी के एक दिवसीय दौरे पर हैं। इस एक दिवसीय दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने क्षेत्र वासियों को करोड़ों रुपयों की सौगात दी है।
आपको बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने पहले बरोटीवाला के बटेड़ में पीएचसी का शिलान्यास किया। उसके उपरांत सनसिटी मार्ग पर नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण कर उसे जनता को समर्पित किया ।
तत्पश्चात सनसिटी मार्ग को फोरलेन बनाने को लेकर भी नीब पत्थर रखा और उसके बाद भूपनगर धर्मपुर कोटला खोरठा गुरदासपुर बहेरी व साथ लगते गांव के लिए ट्यूबवेल का भी शिलान्यास किया वही रत्ता नदी पर बनने वाले राजपूत बस्ती के लिए पुल का भी उनके द्वारा शिलान्यास किया गया।
सीएम जयराम ठाकुर ने इसके बाद महिला पुलिस थाना बद्दी का शिलान्यास करने के बाद भाजपा हिमाचल प्रदेश आईटी विभाग द्वारा आयोजित एक निजी होटल में कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और सीएम जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।
सीएम जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा का आईटी सेल सबसे बेहतर काम कर रहा है । उन्होंने अपने संबोधन के माध्यम से आईटी विभाग के कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि इसी तरह पार्टी की मजबूती को लेकर आईटी विभाग काम करता रहे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य के लोगों ने वर्तमान राज्य सरकार को पिछले तीन वर्षों के दौरान अपना व्यापक समर्थन और सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में भाजपा समर्थित प्रतिनिधियों ने सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की है जो एक इतिहास बना है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों ने प्रदेश की सभी चारों संसदीय सीटों पर रिकार्ड मतों के अन्तर से जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि राज्य में हुए विधानसभा उप चुनाव में भी भाजपा के दोनों उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। उन्होंने कहा कि राज्य में एक साल पहले केवल 50 वेंटिलेटर थे परन्तु आज राज्य में 600 से ज्यादा वेंटिलेटरस हैं।
उन्होंने कहा कि देश में एक भी पीपीई किट तैयार नहीं होेती थी परन्तु आज देश में प्रतिदिन छह लाख से अधिक पीपीई किट तैयार की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में निर्मित की जाने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवाई की आपूर्ति कई देशों में की जाती है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा समय पर दी गई सहायता के कारण संभव हुआ है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में अभूतपूर्वक विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि भाजपा एक बार फिर 2022 में सत्ता में आए, ताकि विकास की गति निर्बाध चलती रहे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक विनोद चंदेल और केएल ठाकुर, सोलन जिला परिषद के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया, सोलन भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष वैद्य, जोगिंद्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष योगेश भारतीय, हिमको फेड के अध्यक्ष रतन सिंह पाल, भाजपा मंडलाध्यक्ष बलबीर ठाकुर, उपायुक्त सोलन के.सी. चमन भी उपस्थित थे।