सांगना पंचायत ने लिया प्रधान व उपप्रधान निर्विरोध चुने जाने का निर्णय
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 27-12-2020
प्रदेश में पंचायती राज चुनाव का बिगुल बजने के बाद विकास खंड संगड़ाह व सिरमौर जिला में पंचायत प्रतिनिधियों के निर्विरोध चुने जाने का दौर भी शुरू हो चुका है। अब तक सिरमौर में करीब आधा दर्जन पंचायतें निर्विरोध चुनी जा चुकी है, जिनमें विकास खंड संगड़ाह की तीन पंचायतें भी शामिल है।
उपमंडल संगड़ाह की सांगना पंचायत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब पंचायत निर्विरोध चुनी गई हो। अहम बात यह है कि, रविवार को इस बारे हुई बैठक में किसी प्रकार की कोई पर्चियां नहीं डाली गई और न ही किसी तरह के कोई मापदंड या शर्तें रखी गई थी। पंचायत के लोगों ने शिरगुल देवता मंदिर के प्रांगण में बैठकर सर्वसम्मति से प्रधान, उपप्रधान व वार्ड मेंबर को चुनने का फैसला लिया।
पंचायत में सर्वसम्मति से रीना देवी को प्रधान चुना गया, जबकि संतराम को उपप्रधान का पद सौंपा गया। वहीं वार्ड सदस्य के तौर पर रतीराम, बहादुर सिंह, सीमा देवी, जगदीश, मधुबाला, रामदेई व मथुरा देवी पर सहमित बनी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि, सहमति से हर पद का फैसला लिया गया है।
क्षेत्र में पंचायत को निर्विरोध चुने जाने के बाद इलाके में जश्न का माहौल है, क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है जब पंचायत निर्विरोध चुनी गई हो। पंचायत के मौजूदा प्रधान देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि ये बेहद ही ख़ुशी की बात है कि पंचायत को सर्वसम्मति से बना लिया गया है।
इससे पूर्व विकास खंड संगड़ाह की छोऊ-भोगर व लाना-पालर पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा भी ऐसा निर्णय लिया जा चुका है, हालांकि अभी नामांकन भरने की आखिरी तारीख में काफी समय शेष है। बहराल सांगना सताहन पंचायत निर्विरोध चुने जाने पर सरकार द्वारा इनाम की हकदार बन गई है।