संदिग्ध हालात में कमरे में मिली आईजीएमसी शिमला में तैनात जूनियर महिला डॉक्टर की लाश

हिमाचल प्रदेश  के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला में कार्यरत एक महिला जूनियर डाक्टर की संदिग्ध परिस्थितियाें में माैत हो गई

संदिग्ध हालात में कमरे में मिली आईजीएमसी शिमला में तैनात जूनियर महिला डॉक्टर की लाश

 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  16-06-2022
 
हिमाचल प्रदेश  के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला में कार्यरत एक महिला जूनियर डाक्टर की संदिग्ध परिस्थितियाें में माैत हो गई। सर्जरी डिपार्टमेंट में कार्यरत जूनियर डाॅक्टर लक्कड़ बाजार में किराये के कमरे में रह रही थी। 
 
 
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिन के समय कुछ लाेगाें ने इसकी सूचना दी कि वे कमरे में मृत पड़ी हुई हैं। हालांकि, माैत के क्या कारण रहे हैं, इस बारे में अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है। सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक जांच में यह सुसाइड का मामला लग रहा है, लेकिन फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है। 
 
 
हालांकि, जांच में ये सामने आया है कि उक्त महिला डॉक्टर किराये के कमरे में अकेले रहती थी। शिमला पुलिस के एसएचओ सदर संदीप कुमार ने कहा कि मृतक आईजीएमसी में जूनियर डॉक्टर के पद पर कार्यरत थी। मौत के क्या कारण रहे हैं, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 
 
 
शव को कब्जे में ले लिया है। महिला कहां की रहने वाली है, इसकी डिटेल भी पता की जा रही है। फिलहाल अभी तफ्तीश की जा रही है। इस बारे में आसपास रहने वाले लाेगाें से भी पूछताछ हाेगी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर बामीका आईजीएमसी में पीजी तृतीय वर्ष की छात्रा थी।