सरकार के आदेशों के बाद हरियाणा व उत्तराखंड के साथ लगते सिरमौर के बॉडरों पर अलग से टीमें तैनात

सरकार के आदेशों के बाद हरियाणा व उत्तराखंड के साथ लगते सिरमौर के बॉडरों पर अलग से टीमें तैनात

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   07-08-2021

प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद हरियाणा व उत्तराखंड राज्य के साथ लगते जिला सिरमौर के बॉडरों पर अलग से टीमें तैनात की जा रही है।

जो प्रदेश में प्रवेश करने वाले पर्यटकों समेत अन्य लोगों को आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट या फिर कोरोना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र दिखाने के बाद ही हिमाचल में एंट्री की अनुमति देंगे।

डी.सी. सिरमौर आर.के. गौतम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों व पर्यटकों की जांच के लिए अलग से जिला सिरमौर के बॉडरों पर टीमें तैनात की जा रही है।  

जिला सिरमौर उत्तराखंड व हरियाणा राज्य से सटा है। यहां तैनात किए जाने वाले  पुलिस  व होमगार्ड जवान प्रदेश सरकार के आदेशों अनुसार बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट या फिर कोरोना वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र जांचने के बाद ही प्रवेश की अनुमति देंगे।

उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में भी पिछले दिनों की बात करें तो कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे लगे है। जिसको देखते हुए लोगों को चाहिए कि वह जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कहा कि सही तरीके से मास्क का प्रयोग करें, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। अगर जरूरी हो तो ही घरों से निकलें। ताकि बढ़ते मामलों को रोका जा सके।