करियर अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो छात्रों ने प्लस टू की मेरिट में पाया नौवां स्थान 

शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बन चुके करियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन का बारहवीं कक्षा का  परिणाम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत सराहनीय रहा है

करियर अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो छात्रों ने प्लस टू की मेरिट में पाया नौवां स्थान 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  18-06-2022

शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बन चुके करियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन का बारहवीं कक्षा का  परिणाम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत सराहनीय रहा है।  हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट में करियर एकेडमी के दो छात्रों ने अपना स्थान बनाया है। 
 
 
विज्ञान संकाय में अंश अग्रवाल ने 500 में से 484 अंक हासिल  कर नौवां स्थान प्राप्त किया है तथा वाणिज्य संकाय में राघव अग्रवाल ने 500 में 478 अंक प्राप्त कर कर नौवां स्थान प्राप्त किया है। छात्रों की इस सफलता पर अभिभावकों शिक्षकों तथा स्कूल प्रबंधकों में खुशी की लहर है इन दोनों विद्यार्थियों द्वारा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता शिक्षकों तथा कैरियर एकेडमी स्कूल के श्रेष्ठ प्रबंधन को दिया गया है। 
 
 
छात्रों ने कहा कि कैरियर एकेडमी स्कूल ने उनके भविष्य को संवारने की दिशा में बहुत बड़ा योगदान दिया है तथा वह स्कूल के प्रबंधन व शिक्षकों के इसके लिए बहुत आभारी हैं। अंश अग्रवाल भविष्य में आईआईटी में प्रवेश पाना चाहता है तथा राघव अग्रवाल चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता है।
 
 
अकादमी के चेयरमैन एसएस राठी , डायरेक्टर मनोज राठी ,  ललित राठी व प्रधानाचार्य विजय चौहान ने बच्चों की इस सफलता पर उनको हार्दिक बधाई दी है तथा इसका श्रेय पूरे स्टाफ व अभिभावकों को दिया है।  स्कूल प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों को भविष्य में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी गई।