सरकार द्वारा डिनोटिफाई किए गए संस्थानों के विरोध में शिमला में भाजपा की जन आक्रोश रैली
सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के द्वारा डीनोटिफाई किए गए संस्थानों के विरोध में भाजपा प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान व जनाक्रोश रेलियां कर रही है। शिमला में भी भाजपा ने आज शेर ए पंजाब से सीटीओ चौक तक रैली निकाली
राज्यपाल को ज्ञापन सौप कर सरकार के निर्णयों की नाराज़गी से करवाया अवगत
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-03-2023
सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के द्वारा डीनोटिफाई किए गए संस्थानों के विरोध में भाजपा प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान व जनाक्रोश रेलियां कर रही है। शिमला में भी भाजपा ने आज शेर ए पंजाब से सीटीओ चौक तक रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल के लॉक प्रिय मुख्यमंत्री है। जब से उन्होंने सत्ता संभाली है तब से केवल संस्थानों पर ताले लगाने का कार्य कर रहे हैं।
इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पहला बजट अभी पेश नहीं हुआ पर सरकार का हाल ऐसा लग रहा है कि सरकार का अंतिम वर्ष चल रहा है। जनता सड़कों पर है और लोगों में आक्रोश और निराशा का माहौल है।
सरकार द्वारा डी नोटिफाई किए गए संस्थानों के विरोध में भाजपा सड़को पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है। प्रदेश भर में बंद हुए संस्थानों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसे आज राज्यपाल को सौंपा गया है। बीजेपी बजट सत्र में भी मामले को बढ़चढ़ कर उठाने जा रही है।
लाहौल से कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर के सीएम को लेकर दिए बयान पर जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार की स्थिति स्थिर नहीं है, जिस प्रकार से इस सरकार के विधायक अपनी सरकार के विरुद्ध भी बोल रहे है उससे लगता है कि सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है अपने विधायक ही नाराज़ हैं।