सिरमौर में पालतू पशुओं को सड़क पर छोड़ने पर होगी कारवाई : डीसी
दिसंबर 2021 तक सिरमौर की सड़कों को आवारा पशु मुक्त करने का है लक्ष्य
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 27-07-2021
सिरमौर में पालतू पशुओं को सड़क पर छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सड़कों पर पशुओं के पकडे़ जाने पर पशुपालकों को जुर्माना देकर उन्हें छुड़ाना होगा।
यह बात उपायुक्त राम कुमार गौतम ने पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन ने पशुपालकों से बार-बार अपील की इसके बावजूद सड़क पर मवेशियों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। नाहन, पांवटा साहिब तथा कालाअंब क्षेत्रों में यह समस्या आम हो गई है। जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
उपायुक्त ने बताया कि दिसम्बर 2021 तक सिरमौर की सड़कों को आवारा पशु मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। पशुपालन विभाग के अनुसार अभी भी जिला में 400 से अधिक आवारा पशु हैं जिन्हें जल्द ही सिरमौर में कार्यरत 13 गौ सदन व शीघ्र निर्मित 3 अन्य गौ सदन में रखा जायेगा।
उपायुक्त ने बताया कि लावारिस पशुओं की समस्या से निजात पाने के लिए प्रदेश सरकार ने गौशाला में हर एक आवारा पशु के लिए प्रतिमाह 500 रुपये देने की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत जिला में कार्यरत 13 गोशाला हैं जिनमें 1197 से अधिक पशुओं को रखा जा रहा है।
बैठक में उपनिदेशक, पशुपालन विभाग, डॉ नीरू शबनम ने बताया कि सिरमौर में अब तक 2 लाख 88 हजार पशुओं को टैग किया जा चुका है और शेष को भी जल्द ही टैग किया जाएगा।
जिससे आवारा पशुओं के पकड़े जाने पर पशु मालिक को सूचित करने व लावारिस छोड़ने पर पशु मालिक के विरुद्ध कार्यवाही करने में भी आसानी होगी।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी तोमर, सहायक आयुक्त प्रियंका चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, सभी उप मंडलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, नगर परिषद नाहन व पांवटा साहिब, नाहन पंचायत राजगढ़ के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।