सिरमौर में बेहतर होगी विद्युत प्रणाली , जिला में लगेंगे 33 केवी के 12 सबस्टेशन : सुखराम चौधरी 

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है

सिरमौर में बेहतर होगी विद्युत प्रणाली , जिला में लगेंगे 33 केवी के 12 सबस्टेशन : सुखराम चौधरी 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-02-2022
 
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है। विद्युतीकरण के सुदृढ़ीकरण को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र के सहयोग से कई परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। यह बात हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही। सुखराम चौधरी ने कहा कि यदि जिला सिरमौर की बात करते हैं तो जिला सिरमौर में विद्युतीकरण के सुदृढ़ीकरण को लेकर कालाअंब और पांवटा साहिब में 220 केवी के 2 सब स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं।
 
वहीं जिला में 33 केवी के 12 स्टेशन मंजूर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के दूर दराज ग्रामीण इलाकों में अब अघोषित विद्युत कटों और लो वोल्टेज से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। सुखराम चौधरी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में 220 केवी सब स्टेशन का कार्य प्रगति पर चल रहा है। इस स्टेशन का कार्य लंबे समय से लंबित पड़ा हुआ था , क्योंकि भूमि अधिग्रहण का मसला काफी समय से लटका हुआ था। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने जिला सिरमौर में विद्युतीकरण के सुदृढ़ीकरण को लेकर कोई भी कार्य नहीं किया पिछली सरकार ने जिला सिरमौर में स्थापित होने वाली 220 केवी सबस्टेशन के लिए जो भूमि अधिग्रहण होनी थी उसकी जंगल झाड़ी की किस्म को नहीं हटाया जिसके चलते विद्युत बोर्ड को करीब 5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
 
उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में 33 केवी के 12 नए सब स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं जिनका कार्य शीघ्र आरंभ हो जाएगा। सुखराम चौधरी ने बताया कि श्री रेणुका जी निर्वाचन क्षेत्र के चाड़ना एक 132 केवी का सब स्टेशन स्वीकृत किया जायेगा है , क्योंकि इस क्षेत्र में बिजली की काफी खपत है जिसके चलते विद्युत बोर्ड द्वारा इस पर विचार किया जा रहा है।