सिरमौर में 109 प्रतिशत लोगों को लग चुकी वैक्सीनेशन की पहली डोज : डा. सहगल 

जिला सिरमौर में वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने जिला में वैक्सीनेशन की पहली डोज का लक्ष्य जहां निर्धारित समय सीमा में

सिरमौर में 109 प्रतिशत लोगों को लग चुकी वैक्सीनेशन की पहली डोज : डा. सहगल 
दूसरी डोज का 30 नवंबर तक वैक्सीनेशन पूरा करने का रखा है लक्ष्य

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  25-10-2021
 
 जिला सिरमौर में वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने जिला में वैक्सीनेशन की पहली डोज का लक्ष्य जहां निर्धारित समय सीमा में पूरा कर लिया था वहीं दूसरी डोज का वैक्सीनेशन प्रक्रिया में भी तेजी लाई जा रही है।
 
सीएमओ सिरमौर डॉ. सहगल ने बताया कि जिला सिरमौर में वैक्सीनेशन के लिए पात्र लोगों की संख्या 3 लाख 87 हजार थी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में वैक्सीनेशन की पहली डोज शत प्रतिशत पात्र लोगों को लगाई जा चुकी है।
 
इसके अलावा प्रवासी मजदूरों को भी यदि शामिल किया जाए तो जिला में 109 प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज लगाई जा चुकी हैं। जिला सिरमौर में वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाने के लिए विभाग द्वारा लिस्ट तैयार की गई है।
 
जिन लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज लगाने के बाद 84 दिन पूरे हो गए हैं उन्हें विभाग द्वारा फोन करके वैक्सीनेशन के लिए बुलाया जा रहा है। ताकि विभाग ने जो लक्ष्य रखा है उसे निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जा सके।
 
सीएमओ ने बताया कि जिला में वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाने के लिए विभाग द्वारा अतिरिक्त वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए गए है। जिन जगहों पर प्रवासी मजदूर काम करते हैं ऐसे स्थानों पर वैक्सीनेशन की समय सीमा भी बढ़ाई गई है।
 
उन्होंने बताया कि अभी तक जिला सिरमौर में वैक्सीनेशन की दूसरी डोज 43 प्रतिशत लोग लगवा चुके हैं। विभाग द्वारा जिला सिरमौर में 30 नवंबर तक वैक्सीनेशन की दूसरी डोज का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए विभाग हर संभव कार्य कर रहा है।