सोलन की बेटी में माउंट एवरेस्ट पर चढऩे का जज्बा, लेकिन आर्थिक तंगी बन रही है बाधक
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 18-02-2021
सोलन की बेटी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर चढऩे के लिए तैयार है, लेकिन आर्थिक तंगी उसके रास्ते में रोड़ा अटका रही है।
हालांकि अपने मिशन को पूरा करने के लिए स्थानीय लोगों की मदद मांग रही है। ताकि वह एवरेस्ट का साथ-साथ पमोरी पीक पर तिरंगा फहरा सकें।
इसके लिए 25 से 30 लाख रुपए का खर्चा आएगा। बलजीत प्रदेश की एकमात्र ऐसी युवती है, जो देश के चयनित 10 युवाओं में अपनी जगह बना सकी।बल जीत ने बताया कि 21 अप्रैल 2021 को वह माउंड एवरेस्ट और पमोरी पीक को फतह करने निकलेगी।
बलजीत ने बताया कि पहले वह 7161 मीटर ऊंची पमोरी पीक के लिए रवाना होगी. इसके बाद बेस कैंप काला पत्थर (नेपाल) से ही माउंट एवरेस्ट की 7161 मीटर ऊंची पीक के लिए रवाना होगी।
बलजीत ने बताया कि इस मिशन के लिए जिन 10 युवाओं का चयन हुआ है, पमोरी पीक तक चढऩे का पूरा खर्चा केंद्र सरकार वहन कर रही है। इन दोनों मिशन को पूरा करने के लिए उसे 15 लाख रुपए निजी प्रयासों से जुटाने होंगे।
यदि वो ऐसा कर पाई तो वह अपने में इकलौती युवती होगी, जो दो विशालतम चोटियों को एक साथ फतह करेगी। नेवर गिव अप... को अपना आदर्श वाक्य मानने वाली सोलन जिला के ममलीग निवासी बलजीत कौर वर्ष 2015 में भी एवरेस्ट की चढ़ाई चढ चुकी थी।
लेकिन निर्धारित चोटी से महज 300 मीटर पहले ही उसका ऑक्सीजन मास्क फ्रीज हो गया था। जिसके कारण उसे वापिस लौटाना पड़ा। उस समय वह एनसीसी कैडेट्स के तौर पर इस मिशन के लिए गई थी।
25 वर्षीय युवती बलजीत कौर ने हिम्मत नहीं हारी। लगातार पर्वतारोहण का अभ्यास करती रही, जिम में प्रैक्ट्सि कर अपने को फिट रखा ताकि वह इस बार एवरेस्ट को फतह करके ही वापिस लौटे।
बलजीत सोलन जिला ममलीग के समीप पंजडोल गांव के एक किसान परिवार की बेटी है, उसके परिवार के पास इतना पैसा नहीं वह इतनी बड़ी रकम खर्च कर सकें। इसलिए बलजीत कौर ने लोगों से अपील की है कि वह उसकी मदद् करें ताकि वह अपने मिशन को पूरा कर सकें।
बलजीत कौर ने बताया कि मास्टर गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव विनोद कुमार इस कार्य में उनकी मदद कर रहे हैं। उनके माध्यम से वह सोलन की दवा निर्माता कंपनी मैरिडियन मेडीकेयर के चेयरमैन विनोद गुप्ता से मिले। उन्होंने इस मिशन के लिए 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद की। उन्होंने अन्य लोगों से भी मदद की अपील की है ताकि वह अपने मिशन को पूरा कर सकें।