सड़क हादसे में नहीं हत्या से हुई है मौत , अब दोबारा होगा पोस्टमार्टम 

सड़क हादसे में नहीं हत्या से हुई है मौत , अब दोबारा होगा पोस्टमार्टम 

यंगवार्ता न्यूज़  - ऊना 23-06-2021

ऊना मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत अपर देहलां में सड़क हादसे में मौत का ग्रास बने व्यक्ति के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया है। हालांकि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया, लेकिन परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए पुलिस से गहन जांच करने की मांग उठाई।

जिस पर पुलिस ने मामले की गहनता को देखते हुए शव को कब्जे में ले लिया है। अब पुलिस बोर्ड ऑफ डॉक्टर द्वारा शव का पुन: पोस्टमार्टम करवाएगी। बताते चले कि सोमवार को देहलां निवासी मंजीत पाल बेसुध हालत में ऊना-चंडीगढ़ मार्ग पर मिला था। स्थानीय लोगों की सहायता से उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया तो वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने घटना के संबंध में सड़क हादसे का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू आरंभ की थी। पुलिस ने मंजीत पाल का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था, लेकिन घर पर जब संस्कार की तैयारियां चल रही थी तो परिजनों ने मनजीत की मौत पर संदेह जताते हुए हत्या का अंदेशा जताया और पुलिस को मामले की सूचना दी।

पुलिस टीम अब पुन: मामले को लेकर तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। उधर, मृतक के ही किसी साथी ने मनजीत पाल का किसी से पैसों का लेन देन होने और मंजीत पाल की हत्या होने आशंका जताई है। इस संबंध में डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है।

पुलिस ने शव को दोबारा कब्जे में लेकर नए सिरे से जांच आरंभ कर दी है। मृतक के पोस्टमार्टम को अब बोर्ड ऑफ डाक्टर द्वारा करवाया जाएगा। घटनास्थल की जांच के लिए फॉरेंसिक लैब की टीम को भी बुलाया गया है।