होटल मालिकों को सस्ता ऋण देने की योजना, कैबिनेट में जाएगा प्रस्ताव
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-06-2020
प्रदेश के होटल मालिकों को सस्ता ऋण देने की योजना को 25 जून को होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूूरी मिल सकती है। पर्यटन और सहकारिता विभाग की इस योजना को एक माह पहले मंत्रिमंडल की बैठक में सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी।
राज्य सहकारी बैंक के माध्यम से ऋण देने की इस योजना की गाइड लाइन लगभग तैयार हो गई है। संभावित है कि 25 जून की बैठक में इसको मंजूरी मिल जाएगी। योजना के तहत राज्य सहकारी बैंक के माध्यम से होटल कारोबारियों को ऋण दिए जाने हैं।
वर्तमान में बैंक द्वारा 11 फीसदी ब्याज पर ऋण दिया जाता है। इस योजना के तहत करीब 5 या 6 फीसदी ब्याज पर होटल कारोबारियों को चार साल के लिए ऋण दिया जाएगा, ब्याज की शेष राशि को प्रदेश सरकार स्वयं चुकाएगी।