हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में अब मुख्य द्वार तक रोप-वे से पहुंचेंगे श्रद्धालु
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में श्रद्धालु अब गुफा नहीं, बल्कि मंदिर के मुख्य द्वार तक रोप-वे से पहुंचेंगे। गुफा से मंदिर के मुख्य द्वार तक करीब 175 मीटर रोप-वे का विस्तार होगा
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 23-06-2022
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में श्रद्धालु अब गुफा नहीं, बल्कि मंदिर के मुख्य द्वार तक रोप-वे से पहुंचेंगे। गुफा से मंदिर के मुख्य द्वार तक करीब 175 मीटर रोप-वे का विस्तार होगा।
रोप-वे का निर्माण करने वाली कंपनी ने इस परियोजना को लेकर उपायुक्त पंकज राय के समक्ष प्रस्तुति दी है। पुराने और इस नए रोप-वे से शक्तिपीठ में करीब 725 मीटर यात्रा होगी। पहले घवांडल से श्री नयनादेवी जी मंदिर की गुफा तक करीब 550 मीटर रोप-वे था।
अब इसके विस्तार की योजना चल रही है। इस योजना के तहत रोप-वे तैयार हो जाएगा तो श्रद्धालु घवांडल से मंदिर के मुख्य द्वार तक पांच मिनट में पहुंचेंगे। महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें दिव्यांग श्रद्धालुओं के साथ अब गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सुविधा मिलेगी।
उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि कंपनी के पदाधिकारियों ने योजना की प्रस्तुति दी है। उन्होंने कंपनी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि श्री नयनादेवी जी के एसडीएम से जगह की पुष्टि कर आगामी कार्रवाई करें। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि एक साल में यह रोप-वे तैयार किया जाएगा।