हिमाचल के पास कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन का 6425 स्टॉक उपलब्ध
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-05-2021
हिमाचल के पास कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन का 6425 स्टॉक उपलब्ध है। इनमें से 2300 स्वास्थ्य विभाग के राज्य भंडारण केंद्र में हैं, जबकि 4125 इंजेक्शन विभिन्न जिलों को वितरित कर दिए गए हैं।
ताकि जरूरत पड़ने पर गंभीर मरीजों के उपचार में इनका प्रयोग किया जा सके। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डा. निपुण जिंदल ने बताया कि राज्य में महामारी की इस दूसरी लहर में मरीजों के जीवन को बचाने के लिए आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयों, रेमडेसिविर इंजेक्शन व ऑक्सीजन सहित अन्य विभिन्न वस्तुओं की कोई कमी नहीं है।
मरीजों के उपचार में आवश्यक हर चीज को राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश की जनता का आह्वान किया है कि वे कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर विश्वास नहीं करें और न इन पर कोई ध्यान दें।
प्रदेश सरकार स्वास्थ्य संस्थानों और कोविड केयर केंद्रों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है और ऑक्सीजन, दवाओं, मास्क, पीपीई किट्स आदि की कोई कमी नहीं है। इसके अलावा संक्रमित लोगों की उचित देखभाल के लिए भी पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। (एचडीएम)
प्रदेश के विभिन्न जिलों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की स्थिति पर नजर डाली जाए तो जिला शिमला में सबसे अधिक रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध हैं। यहां एक हजार इंजेक्शन उपलब्ध हैं।
इसके अतिरिक्त मंडी जिला में 713, चंबा में 250, हमीरपुर में 250, सोलन में 534, कुल्लू में 238, सिरमौर में 400, ऊना में 120, बिलासपुर में 100 और कांगड़ा में 520 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध हैं।