हिमाचल को हरित ऊर्जा बनाने की कोशिशें शुरू,2025 तक राज्य को हरित ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य
हिमाचल प्रदेश को सरकार ने 2025 तक हरित ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इस बाबत सभी जिला को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी
सिरमौर में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश, 12 स्थानों पर स्थापित किए गए चार्जिंग स्टेशन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 07-01-2023
हिमाचल प्रदेश को सरकार ने 2025 तक हरित ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इस बाबत सभी जिला को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है। सरकार के निर्देशों के बाद अब जिला स्तर पर कार्य करना भी प्रशासन ने शुरू कर दिया है।
दरअसल सुक्खू सरकार की मंशा है कि हिमाचल प्रदेश को कैसे हरित ऊर्जा राज्य बनाया जा सके ताकि प्रदेश में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण पर भी लगाम लगाई जा सके जिसे देखते हुए सरकार ने हिमाचल को 2025 तक राज्य को हरित राज्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश अनुसार सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य के तहत किस किस तरह के कदम उठाए जा सकते इस बाबत अधिकारियों से चर्चा की गई है।
डीसी सिरमौर ने कहा कि इसी लक्ष्य के तहत सिरमौर जिला में इलेक्ट्रिकल व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए 12 स्थानों पर व्हीकल चार्जिंग प्वाइट चिन्हित किए गए हैं और जमीन भी संबंधित विभागों के नाम ट्रांसफर कर दी गई है।