2 लाख 80 हज़ार वैक्सीन हुई प्राप्त,15 जनवरी तक वैक्सीन लगाने का दावा
10 जनवरी से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी लगेगी बूस्टर डोज
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-12-2021
हिमाचल प्रदेश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को स्कूलों में ही कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। इस वैक्सीन अभियान के लिए हिमाचल को 2 लाख 80 हज़ार को वैक्सीन की डोज़ मिल भी चुकी है।
15 जनवरी तक बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में लगभग साढ़े 4 लाख बच्चे हैं जो वैक्सीन के लिए पात्र हैं। इसके अलावा फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर व 60 साल से ऊपर के लोगों को 10 जनवरी से डॉक्टरी सलाह के बाद वैक्सीन की सुरक्षात्मक डोज़ लगाई जाएगी।
ये वैक्सीन उन व्यक्तियों को लगेगी जिनको वैक्सीन की दो डोज़ लगाए 9 माह का वक़्त बीत चुका है।हालांकि यह वैक्सीन कौन सी होगी यह अभी तय नहीं हुआ है।
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बताया कि हिमाचल में ओमीक्रोन का एक ही मामला सामने आया है। जो अब नेगेटिव हो चुका है। जबकि 370 मामले एक्टिव कोविड के रह गए है।
हालांकि हिमाचल में आजकल पर्यटकों की खूब भीड़ जुटी हुई है। ऐसे में लोगों को सिर्फ़ मास्क लगाने व उचित दूरी का पालन करने की सलाह दी जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने फ़िलहाल कोई भी बंदिशें लगाने से इंकार किया है। हां हिमाचल में यदि हालात बिगड़ते है तो आने वाले समय मे इसके ऊपर विचार किया जाएगा। हिमाचल में टेस्टिंग बढ़ाने पर भी बल दिया जाएगा।