यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 29-12-2021
पांवटा साहिब में कोर्ट परिसर की कैंटीन व चैंबर के दरवाजे और ताले तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
जानकारी ने अनुसार इस मामले की जांच कर रहे मुख्य आरक्षी तजिंदर सिंह व उनकी टीम ने आरोपी अभिषेक पुत्र राजपाल निवासी बालाचोर को हरियाणा के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने पहले पकडे गए आरोपी मदद से इस आरोपी को गिरफ्तार किया। बता दें कि कोर्ट परिसर में कुछ दिन पहले चोरो द्वारा कोर्ट परिसर में एक कैंटीन व दो वकीलों के चैंबर के ताले और दरवाजा तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया था। जिसके बाद इस मामले में सोमवार देर शाम पुलिस ने पहले एक आरोपी अमन गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि अमन व अभिषेक नशे के आदि है और दोनों का घर आस पास है। इस से पहले भी कोर्ट परिसर में दो बार चोरी की वारदात को चोरो द्वारा अंजाम दिया गया था। देखने वाली बात यह है की उन वारदातों में भी इसका हाथ था। उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया की पुलिस ने चोरी के दूसरे आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है।
इस दौरान उन्होंने बताया की आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्होंने बताया की रिमांड के दौरान दोनों आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।