बाइक सवार युवक से 2 किलो 150 ग्राम चरस बरामद 

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला कुल्लू के आनी क्षेत्र में पुलिस ने सोलन के एक व्यक्ति को चरस के साथ दबोचा है। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

बाइक सवार युवक से 2 किलो 150 ग्राम चरस बरामद 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू      17-10-2022

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला कुल्लू के आनी क्षेत्र में पुलिस ने सोलन के एक व्यक्ति को चरस के साथ दबोचा है। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोका और वह भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसे काबू किया और उसके कब्जे से 2 किलो 150 ग्राम चरस बरामद की। एसपी ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गौतम/ लक्की निवासी सोलन के रूप में हुई है। 

जांच में अब तक यह भी खुलासा हुआ है कि यह आनी क्षेत्र से चरस खरीदने व बेचने का कार्य करता है, वहीं बीते रविवार की रात को कमांद व खनाग क्षेत्र से अपनी बाइक में भारी मात्रा में चरस ले जाने की सूचना मिली थी।

पुलिस ने मोटरसाईकल पर बैठे व्यक्ति से पीठ पर डाले पीठू बैग में क्या है पूछा तो मोटरसाईकल पर बैठा व्यक्ति कोई जबाव न दे पाया और मोटरसाइकिल को स्टार्ट करके भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे काबू किया। जब पीठू के भीतर कैरी बैग की तलाशी की गई तो उसके अंदर गोलाकार में 2 किलो 150 ग्राम चरस बरामद की गई। 

पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आनी पुलिस की टीम रविवार रात को आनी के कंडूगाड़ के पास बानीगाड़ गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रही थी।

एसपी कुल्लू ने बताया कि पुलिस ने चरस को कब्जे में लिया है और पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। यह चरस किससे खरीदी थी और आगे किसे सप्लाई की जानी थी, पुलिस इसकी भी गहनता से जांच कर रही है।