अधिशांसी अभियंता ने चंदोल धामला धनेश्वर सडक का किया निरिक्षण
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ 26 -09-2021
राजगढ विकास खंड के पझोता घाटी की सबसे प्रमुख चंदोल धामला धनेश्वर सडक आजादी के सात दशको के बाद भी अपनी बदहाली के आंसू बहा रही है और इस क्षेत्र के लोग सडक की दशा को लेकर एक बार नही अनको बार विभाग व सरकार से गुहार लगा चुके है।
मगर सडक का सुधार अभी तक नही हो पाया है सडक की हालत यह है कि हल्की सी बारिश मे सडक बरसाती नाले का रूप ले लेती है और और साफ मौसम मे यह पता लगाना मुश्किल है की सडक मे गड्ढे है या गड्ढो मे सडक साफ मौसम सडक मे धूल का गुबार हर समय उडता रहता है।
गत दिनो राजगढ विकास खंड को वरिष्ठ माध्मिक पाठशाला भडोली मे आयोजित जंनमंच मे भी इस क्षेत्र के लोगो ने इस सडक का मामला उठाया और विभाग व स्थानीय लोगो के बीच स्वास्थ्य मत्री राजीव सहजल के समक्ष काफी नोकझोंक हुई। उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग के इस सडक को जल्द से जल्द ठीक करने के आदेश दिये।
जिसके बाद अब विभाग हरकत मे आया और लोक निर्माण विभाग के अधिशांसी अभिंयता नरैद्र वर्मा ने स्थानीय लोगो के साथ मौका पर जाकर स्थानीय लोगो के साथ मिल कर सडक का निरिक्षण किया और सडक की हालत मे सुधार के लिए कार्य योजना तैयार करने की बात कही।