यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 13-06-2021
हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस. परमार के गृह क्षेत्र पच्छाद के गांव काटली की एक महिला ने सड़क सुविधा न होने के जंगल में ही बच्चे को जन्म दे दिया। इस दौरान 108 एम्बुलेंस कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बच्चे की सफलतापूर्वक डिलीवरी करवाई।
मीडिया से बात करते हुए बीएमओ डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि मामला पच्छाद के पानवा बस स्टॉप के समीप एक गांव का है। जहां से चंद रोज पहले 108 एंबुलेंस के लिए फोन आया था। परंतु सड़क सुविधा न होने के कारण एंबुलेंस को पानवा स्थित स्टॉप पर खड़ा करने के बाद एंबुलेंस में तैनात कर्मचारियों ने प्रसव पीड़ित महिला के परिजनों से संपर्क साधा और बताई गई लोकेशन की ओर पैदल चल पड़े।
जंगल में जब कर्मचारियों ने प्रसव पीड़ित महिला की हालत देखी तो वहीं जंगल में महिला की डिलीवरी करवा दी। डिलीवरी के बाद महिला और बच्चे को सुरक्षित सराहां अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डिलीवरी प्रोटोकॉल के मुताबिक 48 घंटे निगरानी में रखने के बाद जच्चा बच्चा दोनों को आवश्यक उपचार के बाद 102 एंबुलेंस के माध्यम से घर भेज दिया।
पच्छाद विधानसभा क्षेत्र प्रदेश की राजनीति में एक अहम स्थान रखता है। लेकिन कहीं न कहीं आज भी इस क्षेत्र के कुछ इलाके मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। विधानसभा क्षेत्र में आज भी दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां पर सड़क सुविधा नहीं है। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में आजादी के बाद पिछले 6 दशकों से कांग्रेस का राज रहा है। हालांकि लगातार पिछले दो बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों ने यहां से जीत हासिल की है।