सिरमौर में कल से 80 रूटों पर दौड़ेगी सरकारी बसें, परिवहन निगम ने की तैयारी
प्रीति चौहान - पांवटा साहिब 13-06-2021
हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार कल लगभग सभी रूटों पर सरकारी बस दौड़ेगी। बीते लगभग एक डेढ़ माह से बंद पड़ी सरकारी बसों को अब सुचारू ढंग से चलाया जाएगा। यदि बात की जाए जिला सिरमौर की तो जिला सिरमौर में 80 रूटों पर सरकारी बसें चलेंगी और पांवटा साहिब के 18 रूटों पर यह बसें चलेगी।
इसी कड़ी में आज बस अड्डा पांवटा साहिब मैं बस अड्डा प्रभारी प्रेम चौहान ने बताया कि 14 जून से यातायात सुविधा शुरू हो रही है। इसके लिए सरकारी कर्मचारियों ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बसों को सैनिटाइज किया जाएगा तथा 50 फीसदी सवारियों के साथ ही बस को चलाया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि बस में आने वाली सवारियों के लिए मास्क सैनिटाइजर अनिवार्य रहेगा। और 3 सीटों पर केवल 2 सवारियां और 2 सीटों पर केवल एक सवारी को ही बिठाया जाएगा, ताकि बस में अधिक भीड़ ना हो और संक्रमण फैलने का खतरा ना रहे।