कोरोना का कहर : प्रभावित देशों के भ्रमण से लौटे छात्रों की 28 दिन तक स्कूल में नो एंट्री

कोरोना का कहर : प्रभावित देशों के भ्रमण से लौटे छात्रों की 28 दिन तक स्कूल में नो एंट्री

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-March-2020

कोरोना प्रभावित देशों से लौटे छात्रों और शिक्षकों को सरकार ने 28 दिन तक स्कूल न जाने के निर्देश दिए हैं। हिमाचल के निजी स्कूलों में दिसंबर से फरवरी व मार्च तक स्कूलों में छुट्टियां थीं।

इस बीच, कई बच्चे, अभिभावक व शिक्षक प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण करने गए थे। छात्रों के अभिभावकों को भी निर्देश दिए हैं कि वे भ्रमण की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दें।

अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि इस समय प्रदेश में 218 लोग प्रभावित देशों से हिमाचल आए हैं। उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी में रखा गया है।

इनमें 3 लोगों के सैंपल दिल्ली भेजे हैं। इनकी रिपोर्ट शुक्रवार तक आनी प्रस्तावित है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि 10 फरवरी से लेकर अब तक किसी भी प्रभावित देशों से वापस आए हैं, इसकी सूचना टोल फ्री नंबर 104 पर दें।

उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ , नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है।

यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था। इसके दूसरे देशों में पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोनावायरस से बचने को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

हाथों को साबुन से धोना चाहिए। अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। खांसते और छींकते समय नाक और मुंह पर रुमाल का प्रयोग करें।

जिन व्यक्तियों में सर्दी और फ्लू के लक्षण हों, उनसे दूरी बनाकर रखें। अंडे और मांस के सेवन से बचें। जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें।