हिमाचल प्रदेश में हर व्यक्ति को प्रतिदिन मिलेगा 75 लीटर पानी,फील्ड अधिकारियों से मांगे सुझाव 

हिमाचल प्रदेश में हर व्यक्ति को प्रतिदिन 75 लीटर पानी मिलेगा। जल शक्ति विभाग योजना को सिरे चढ़ाने का प्रारूप तैयार कर रहा है। इसको लेकर फील्ड अधिकारियों से रिपोर्ट और सुझाव मांगे

हिमाचल प्रदेश में हर व्यक्ति को प्रतिदिन मिलेगा 75 लीटर पानी,फील्ड अधिकारियों से मांगे सुझाव 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    07-07-2023

हिमाचल प्रदेश में हर व्यक्ति को प्रतिदिन 75 लीटर पानी मिलेगा। जल शक्ति विभाग योजना को सिरे चढ़ाने का प्रारूप तैयार कर रहा है। इसको लेकर फील्ड अधिकारियों से रिपोर्ट और सुझाव मांगे गए हैं। अभी कुछ शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में तीसरे दिन पानी की सप्लाई दी जा रही है। 

सरकार ने हिमाचल के सभी पेयजल स्रोतों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा हिमाचल में अन्य पानी की स्कीमें बनाए जाने और पानी की लीकेज रोकने को लेकर संबंधित फील्ड अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। हिमाचल में जल जीवन मिशन के तहत 18 लाख लोगों के घरों में पानी के कनेक्शन लगाए गए हैं।

साढ़े तीन हजार के करीब लोगों को 9 अगस्त तक कनेक्शन आवंटित किए जाने हैं। इसको लेकर भी सरकार ने फील्ड अधिकारियों के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है। जल शक्ति विभाग का मानना है कि शिमला जिले में 599, कुल्लू और सिरमौर में एक-एक हजार कनेक्शन लगाए जाने हैं। 

इसके अलावा सरकार ने अन्य जिलों से भी ऐसे घरों की सूची मांगी है, जो कनेक्शन से छूट गए हैं। जल शक्ति विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि हिमाचल में लोगों को हर दिन पानी दिया जाएगा। 

इसकी विस्तृत योजना तैयार की गई है। जिन लोगों के घरों में हर रोज पानी नहीं आएगा, वे नजदीकी जल शक्ति कार्यालय या फिर ऑनलाइन शिकायत कर सकेंगे। इसको लेकर कनिष्ठ अभियंता की जवाबदेही तय की जाएगी।