प्रसिद्ध माता श्री चिंतपूर्णी जी मंदिर के वास्तविक स्वरूप का 3डी मॉडल बनकर तैयार

माता श्री चिंतपूर्णी जी मंदिर के वास्तविक स्वरूप का 3डी मॉडल बनकर तैयार हो गया है। मंदिर न्यास चिंतपूर्णी में इसे निफ्ट कांगड़ा के सहयोग डिजाइन करवाया

प्रसिद्ध माता श्री चिंतपूर्णी जी मंदिर के वास्तविक स्वरूप का 3डी मॉडल बनकर तैयार

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    07-07-2023

माता श्री चिंतपूर्णी जी मंदिर के वास्तविक स्वरूप का 3डी मॉडल बनकर तैयार हो गया है। मंदिर न्यास चिंतपूर्णी में इसे निफ्ट कांगड़ा के सहयोग डिजाइन करवाया। वीरवार को सैंपल के तौर पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की ओर से मंदिर लिफ्ट के पास इसे दिखाया गया।   

इस दौरान मंदिर के अन्य पुजारियों ने भी इस मॉडल को देखा। 3डी मॉडल में मंदिर के गर्भगृह और माता रानी के पिंडी रूप को दर्शाया गया है। हालांकि उपायुक्त ऊना ने इस डिजाइन को और बेहतर बनाने के आदेश दिए हैं।

उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि माता रानी के वास्तविक स्वरूप का स्मृति चिह्न मंदिर आने वाले मुख्य अतिथियों, खास मेहमानों को भेंट स्वरूप दिया जाएगा, जबकि कोई श्रद्धालु भी इसे मंदिर न्यास से मांगकर घर पर रखने के लिए ले जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि इसे स्मृति चिह्न के तौर पर अलग-अलग आकार में तैयार किया जाएगा। इसके दाम भी आकार के हिसाब से अलग होंगे। इस मौके पर एसडीएम अंब विवेक महाजन, पुजारी बारीदार सभा के प्रधान रविंदर छिंदा, पुजारी भूषण कालिया भी मौजूद रहे।