हिमाचल में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-07-2020
हिमाचल प्रदेश में आने वाले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अधिकांश जगहों पर बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई है।
हालांकि इसके अलावा भी मौसम विज्ञान केंद्र ने तीन अगस्त तक मौसम के खराब रहने की संभावना जताई है।
बताया जा रहा है 29 व 30 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। वहीं, मंगलवार को भी प्रदेश में मौसम के तेवर खराब रहे। शिमला सहित अधिकतर क्षेत्रों में बादल छाए रहे।
इसके साथ ही राजधानी में ठंडी हवाओं की वजह से मौसम में हल्की ठंडक भी महसूस की गई। बीते 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश हुई।