हिमाचल में एक महीने में एक लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना से जीती जंग
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-06-2021
प्रदेश में मई के महीने में जिस तेजी से काेराेना संक्रमण के मामलाें में बढ़ाेतरी दर्ज की गई थी, उसी तेजी से अब ठीक हाेने वालाें की संख्या बढ़ती जा रही है। एक महीने में में एक लाख एक हजार 438 लाेगाें ने काेराेना काे मात दी है।
पहली मई काे प्रदेश में काेराेना से ठीक हाेने वालाें का आंकड़ा 80,534 था। चार जून काे यह बढ़कर 1,81,972 पहुंच गया है। इससे प्रदेश में काेराेना का रिकवरी रेट 94 प्रतिशत पहुंच गया है। संक्रमित मरीजों की संख्या अब 9484 रह गई है।
प्रदेश में अब तक 20,05,214 लोगों का कोविड जांच हुई जिसमें 18,09,866 की रिपाेर्ट नेगेटिव पाई गई है। इस बीच ब्लैक फंगस के 16 मामले भी सामने आए हैं। कांगड़ा जिला में जिस तेजी से काेराेना बढ़ा है उसी तेजी से यहां पर काेराेना से ठीक हाेने वालाें की रफ्तार भी बढ़ी है।
यहां पर सबसे ज्यादा 41052 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। दूसरे स्थान पर मंडी जिला है यहां पर 24651 काेराेना मरीज स्वस्थ्य हाे चुके हैं। बिलासपुर में 11709,चंबा में 9224, हमीरपुर में 12863, किन्नौर में 2748, कुल्लू में 7889, लाहौल स्पीती में 2510, शिमला में 22705, सिरमौर में 14034, सोलन में 20730 और ऊना जिला में 11857 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।
सरकार के प्रयासों के कारण राज्य महामारी के साथ मजबूती से जंग लड़ रहा है। काेराेना का रिकवरी रेट 94% तक आ गया है। संक्रमित मरीजाें के स्वस्थ्य में तेजी से सुधार हाे रहा है। -डॉ. निपुण जिंदल, मिशन निदेशक एनएचएम
प्रदेश रविवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों में भारी कमी दर्ज की गई है। 24 घंटे के दौरान कोरोना के 357 ही नए मामले आए हैं। कोरोना संक्रमण से मरीजों की मौत में भी कमी हुई है।
रविवार को 18 मरीजों की मौत हुई है। कांगड़ा, मंडी व सोलन में 4-4, शिमला व सिरमौर में 2-2 और चंबा और कुल्लू में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा है। अब तक कुल 3281 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कांगड़ा में 68, चंबा में 58, मंडी में 46, शिमला में 38, ऊना में 36, हमीरपुर व सिरमौर में 30-30, सोलन में 24, बिलासपुर व कुल्लू में 9-9, लाहौल-स्पीति में 7 और किन्नौर जिले में 2 मामले पाजिटिव आए हैं।
प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 195099 मामले पाॅजिटिव आ चुके हैं। 183434 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को 1459 मरीज ठीक हुए हैं। 8361 एक्टिव केस रह गए हैं।