हिमाचल में तीन दिन तक भारी बारिश ओलावृष्टि की चेतावनी  

हिमाचल में तीन दिन तक भारी बारिश ओलावृष्टि की चेतावनी  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  31-05-2021

हिमाचल में मौसम के करवट बदलते ही कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। इस दौरान बारिश के साथ आंधी चलने से कई क्षेत्रों में नुक्सान होने की भी सूचना है। राजधानी शिमला सहित कांगड़ा, सिरमौर और ऊना में तेज बारिश के साथ आंधी चली। 

इस दौरान फसलों को भारी नुक्सान हुआ तथा जगह-जगह पेड़ भी गिरे। वही आगामी दिनों के दौरान मौसम विभाग ने बारिश के साथ अंधड़ चलने का अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार से तीन दिन अंधड़ और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 5 जून तक मौसम खराब रहेगा। 

पांच जून तक पूरे प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 10 जून के बाद से प्रदेश में प्री मानसून की बौछारें पड़ने के आसार हैं जबकि 25 जून को मानसून दस्तक दे सकता है।