यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-11-2021
हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल से बन्द स्कूलों को चरणबद्ध तरीक़े से खोलने का फैसला लिया है। बुधवार से तीसरी कक्षा से सातवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल खुल चुके हैं।
8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के स्कूल पहले ही खोले जा चुके है। इसके बाद पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए भी 15 नवम्बर से स्कूल शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
इन बच्चों के लिए लगभग पौने दो साल बाद स्कूल खोले जा रहे है। हालांकि कोविड संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। हर दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे है। प्रदेश में मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है।
अभी भी प्रदेश में 1083 मामले एक्टिव है और हर दिन 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे है। सबसे बड़ी चुनौती तो ये है कि इन बच्चों का अभी वैक्सीनेशन भी नही हुआ है। ऐसे में स्कूलों को कोरोना नियमों का पालन के लिए निर्देश जारी किए गए है।
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्कूल बंद किए गए थे। लेकिन अब कोरोना के साथ ही जीना सीखना होगा। उन्होंने बताया कि स्कूलों को कोरोना नियमों के पालन के लिए निर्देश जारी किए गए है और कक्षाओं को लगातार सेनेटाइज किया जाएगा।
विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर स्कूल अपने स्तर पर प्लान तैयार कर कोरोना नियमो के पालन करेंगे। स्कूल पूरी संख्या के साथ खुलेंगे जहां विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है सोशल डिस्टनसिंग बनाने के लिए वहाँ सुबह व शाम क्लास लगाई जा सकती हैं।