हिमोत्कर्ष महिला बहुतकनीकी संस्थान ऊना में महिला दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन

हिमोत्कर्ष महिला बहुतकनीकी संस्थान ऊना में महिला दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना   08-03-2021

हिमोत्कर्ष महिला मंच द्वारा संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला बहुतकनीकी संस्थान ऊना में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डा. जागृति दत्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि संस्थान के प्रधानाचार्य नरेश सैनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर संस्थान की छात्राओं के लिए निंबध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

मुख्यातिथि डा. जागृति दत्ता ने छात्राओं को हैल्थ टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की बीमारी होने पर चिकित्सक को दिखाएं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में लोग इंटरनेट से सर्च करके दवाईयोंं का सेवन कर रहे है, जोकि सेहत पर विपरीत असर कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि अपनी मर्जी से किसी भी दवाई का सेवन न करें और चिकित्सक की सलाह के बाद ही दवाई खानी चाहिए। उन्होंने छात्राओं को सकारात्मक सोच रखकर शिक्षा ग्रहण करने की सलाह दी। वहीं जीवन में आने वाली कठिनाईयों का डटकर सामना करने के लिए अपने आपको तैयार करने बारे जागरुक किया। 

इससे पहले प्रधानाचार्य नरेश सैनी ने भी छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरुक किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त कर ही महिला सशक्ति करण को सार्थक किया जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि हिमोत्कर्ष संस्थान में सिलाई कढ़ाई, ब्यूटीशियन सहित अन्य कोर्स करके कई युवतियां आज अपनी शॉप्स व बुटीक खोलकर आत्म निर्भर बन चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर आपके पास कला है तो आपकों आत्मनिर्भर बनने से कोई नहीं रोक सकता। 

इस मौके पर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही रितु शर्मा, द्वितीय स्थान पर दीक्षा व तीसरे स्थान पर आने वाली छात्रा दीक्षा रानी को नगद पुरस्कारों से भी नवाजा गया। जबकि सांत्वना पुरस्कार मुस्कान को दिया गया। 

इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेनी वाली अन्य छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिमोत्कर्ष संस्था के प्रादेशिक महासचिव ठाकुर यशपाल सिंह, प्रधानाचार्य नरेश सैनी, हिमोत्कर्ष महिला मंच की सचिव पूजा कपिला,उपाध्यक्ष सुमन पुरी,प्रेस सचिव रमा कंवर, सदस्य कविता गोयल, रंजू देवी,सुरेश कटोच, मीना, निशा, ज्योति, रीटा सहित संस्थान की छात्राएं उपस्थित रही।