हरियाणा के नूंह से चार महीने बाद घर पहुंचे 16 जमाती
यंगवार्ता न्यूज़ - नेरवा 15-05-2020
हरियाणा के नूंह (मेवात) जिला से चार महीने की तबलीगी जमात में हिस्सा लेने गए नेरवा के 16 जमातियों की गुरुवार सुबह घर वापसी हुई है। यह सभी लोग हरियाणा के ग्रीन जोन से आए बताए जा रहे है।
दो दिसंबर को नेरवा तहसील की विभिन्न पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों से 25 लोग इस जमात में हिस्सा लेने के लिए मेवात के फिरोजपुर नमक व एक अन्य स्थान पर गए थे एवं इनकी एक अप्रैल को वापसी होनी थी, परंतु इस बीच कोरोना वाइरस के चलते 25 मार्च से समूचे देश में लॉकडाउन हो गया व यह जमाती मेवात में ही फंस गए।
बाद में वहां के प्रशासन द्वारा नेरवा पहुंचने वाले 16 जमातियों को राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक स्कूल फिरोजपुर नमक में तथा नौ अन्य लोगों को किसी दूसरी जगह बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में 28 दिन के लिए इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन कर दिया गया।
28 दिन की क्वारंटाइन अवधि समाप्त होने एवं इन का स्वास्थ्य चेकअप होने के बाद इन्हें घर भेजने की अनुमति प्रदान की गई। प्रशासन द्वारा जारी सूची के अनुसार नेरवा के इन 16 जमातियों के साथ मंडी जिला के सात जमाती भी अपने घर पहुंचे हैं।
नेरवा पहुंचने पर इन सभी जामतियों को प्रशासन द्वारा विशेष हिदायतों के साथ 14 दिन के होम क्वारंटाइन एवं 14 दिन के एक्टिव सर्विलांस पर भेज दिया गया है।
उधर, जमात में शामिल होने गए नेरवा के तरशाणू गांव के नौ अन्य जमाती अभी भी मेवात में ही फिरोजपुर नमक के समीप किसी अन्य स्थान पर बताए जा रहे हैं।
गुरुवार को नेरवा पहुंची बस में जगह न होने के कारण यह लोग अभी तक नेरवा नहीं पहुंच पाए हैं। बताया जा रहा है कि यह नौ जमाती भी एक दो दिन में किसी अन्य वाहन से नेरवा पहुंच सकते हैं।