10 करोड़ से बनने वाले फल ऑक्शन यार्ड में बिकेगा हिमाचली सेब
हिमाचल प्रदेश की सब्जी मंडी सोलन के समीप बन रहे फल ऑक्शन यार्ड का निरीक्षण जापान इंटरनेशनल को-आपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) की टीम ने किया
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 20-01-2023
हिमाचल प्रदेश की सब्जी मंडी सोलन के समीप बन रहे फल ऑक्शन यार्ड का निरीक्षण जापान इंटरनेशनल को-आपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) की टीम ने किया है। यह यार्ड जापान की एजेंसी से 10 करोड़ की मदद लेकर बागवानों और लदानियों की सुविधा के लिए बनाया जा रहा है।
निरीक्षण करने आई टीम ने चल कार्य पर संतोष व्यक्त किया है। यहां पर 10 करोड़ की लागत से तीन ब्लॉक बन रहे हैं। इनमें से एक काम तकरीबन पूरा हो रहा है। छत लगाने का काम चल रहा है।
जबकि दो अन्य ब्लॉक का अभी बेस तैयार हुआ है। इस दौरान टीम में जेआईसीए की प्रतिनिधी मार्या काटो, मुख्य विकास विशेषज्ञ अनुराग सिंहा, परियोजना अधिकारी रूपलाल श्रीवास्वत रहे।
प्रदेश के कई लदानी सेब सीजन में प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में सेब और अन्य फलों की खरीद के लिए जाने से गुरेज करते हैं। देश के विभिन्न राज्यों से सेब सीजन में फलों की खरीद के लिए अधिकांश लदानी परवाणू या सोलन तक ही ट्रकों को लेकर आते हैं।
यहीं से सेब खरीदकर लौटते हैं। ऐसे हजारों लदानी के आने से सोलन में ट्रकों की भीड़ लगी रहती है और रास्तों में जाम की समस्या भी रहती है। इन सब पहलुओं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जापान की एजेंसी से मदद लेकर सोलन सब्जी मंडी से कुछ ही दूरी पर सेब सीजन के लिए ऑक्शन यार्ड तैयार कर रही है।
इस मौके पर प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड के सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर अनिल चौहान व सोलन मार्केटिंग कमेटी के सचिव डॉ. रविंद्र शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। अनिल चौहान ने कहा कि जेआईसीए के वित्त पोषण से प्रदेश में 13 मंडियों का नवीनीकरण हो रहा है।
टीम ने सोलन में बन रही मंडी का निरीक्षण किया। इस साल मंडी में स्थायी शेड में सेब बिकेगा, साथ ही यहां अपना उत्पादन बेचने आने वालों और आढ़तियों को पानी, टॉयलेट और कैंटीन की सुविधा भी मिलेगी।