102 और 108 कर्मियों को दो महीने में तैनाती कंपनी , लिखित में दिया आश्वासन
102 और 108 एंबुलेंस सेवाओं की कंपनी बदलने के बाद निकाले गए कर्मचारियों को दोबारा नौकरी मिलेगी। इन कर्मचारियों की नौकरी को लेकर शुक्रवार को एनएचएम कार्यालय के बाहर जहां कर्मचारियों का प्रदर्शन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-02-2022
102 और 108 एंबुलेंस सेवाओं की कंपनी बदलने के बाद निकाले गए कर्मचारियों को दोबारा नौकरी मिलेगी। इन कर्मचारियों की नौकरी को लेकर शुक्रवार को एनएचएम कार्यालय के बाहर जहां कर्मचारियों का प्रदर्शन चलता रहा तो वहीं अंदर एनएचएम अधिकारियों, कंपनी के प्रतिनिधियों और निकाले गए कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ दिनभर बैठक चलती रही।
शाम करीब सात बजे इन कर्मचारियों की मांगों पर दोनों पक्षों के बीच में सहमति बनी है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने लिखित में आश्वासन दिया है कि वह दो महीने में कंपनी से निकाले गए कर्मचारियों को दोबारा नौकरी पर रखेगी।
राकेश सिंघा, विजेंद्र मेहरा व प्रेम गौतम ने कहा है कि अगर मजदूरों को बहाल न किया गया तो सीटू पूरे प्रदेश के मजदूरों को लामबंद करके इन मजदूरों की बहाली की लड़ाई को तेज करेगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक हेमराज बैरवा ने बताया कि मेडसवान कंपनी और कर्मचारियों की बीच बैठक करवाई गई है। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच में सहमति बन गई है।