1.17 करोड़ रुपये की लागत से सतीवाला पंचायत में पेयजल योजनां का किया शिलान्यास
विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने गत सांय सतीवाला पंचायत में 1.17 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 06-10-2022
विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने गत सांय सतीवाला पंचायत में 1.17 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के आरम्भ होने से सतीवाला पंचायत में पेयजल की समस्या में बहुत बड़ा सुधार होगा।
डा. बिन्दल ने कहा कि सतीवाला में सिंचाई का जल उपलब्ध करवाने के लिए 4.57 करोड़ रुपये की लागत से सिंचाई योजना नाबार्ड के माध्यम से विधायक प्राथमिकता के अन्तर्गत स्वीकृत करवाई गई है जिसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।
डा. बिन्दल ने 70.65 लाख से बनने वाली उठाउ पेयजल योजना और 47.10 लाख की लागत से बनने वाली रूखड़ी गाडडा पेयजल योजना के संवर्धन कार्य का शिलान्यास भी किया।
उन्होंने कहा कि हमने सतीवाला पंचायत में इन पिछले पांच सालों में विकास कार्यों में बहुत मेहनत की है जिसका परिणाम है कि आज पंचायत में सड़कों की स्थिति पूर्व की तुलना में बहुत ही अच्छी और बेहतर है। नेशनल हाईवे जो सतीवाला को जोड़ता है वह बहुत बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि बोहलियों स्कूल को राजकीय उच्च पाठशाला से वरिष्ठ माध्यमिक अपग्रेड किया गया है।
डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में पेयजल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और प्रयास किए जा रहे हैं कि कोई भी पंचायत, क्षेत्र और गांव पेयजल योजना न छूटे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार जल जीवन मिशन के हर घर को नल और जल उपलब्ध करवा रही है।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, आर आर शर्मा, महामंत्री तपेन्द्र शर्मा, मनीष चौहान, जिला परिषद सदस्य निर्मला, प्रधान ग्राम पंचायत सतीवाला कमल शर्मा, शंभुदत्त व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।