अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 11-08-2022
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में कल यानी शुक्रवार से कबड्डी का महाकुंभ शुरू होने वाला है। सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन की तरफ से पांवटा साहिब के नगर परिषद मैदान ( पुलिस थाना के सामने ) कबड्डी स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। एसोसिएशन के सिरमौर के अध्यक्ष कुलदीप राणा और महासचिव सतीश कपूर ने बताया कि यह सिरमौर जिला का सौभाग्य है कि दो कैटेगरी की स्टेट चैंपियनशिप करवाने का मौका सिरमौर एसोसिएशन को मिला है।
उन्होंने बताया कि पहली कैटेगरी में 48वीं जूनियर कबड्डी स्टेट चैंपियनशिप बॉयज एंड गर्ल्स का शुभारंभ 12 अगस्त शुक्रवार सुबह 10:00 बजे होगा। चैंपियनशिप के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम मौजूद रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन और पैटर्न, कबड्डी एसोसिएशन सिरमौर एनपीएस सहोता शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि जूनियर कैटेगरी चैंपियनशिप का समापन 13 अगस्त को शाम 4:00 बजे किया जाएगा।
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद शिमला लोकसभा क्षेत्र एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप विजेता और उपविजेता टीमों को इनाम देकर सम्मानित करेंगे। उनके साथ स्पेशल गेस्ट के रूप में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी एवं इंस्पेक्टर हिमाचल पुलिस प्रियंका नेगी, डायरेक्टर जय भारत ग्रुप दिनेश चौधरी एवं कबड्डी एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव मेंबर रणधीर चौधरी मौजूद रहेंगे। इसी तरह 32वीं सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप बॉयज एंड गर्ल्स का शुभारंभ 14 अगस्त रविवार को 10:00 बजे होगा।
इसमें बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी पांवटा वीर बहादुर मौजूद रहेंगे।स्पेशल गेस्ट के रूप में थाना प्रभारी पांवटा साहिब अशोक चौहान और भाजयुमो जिला सिरमौर के अध्यक्ष पवन चौधरी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस कैटेगरी का समापन 15 अगस्त को शाम 4:00 बजे होगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मौजूद रहकर विजेता उपविजेता टीमों को सम्मानित करेंगे।
उनके साथ स्पेशल गेस्ट के तौर पर कबड्डी एसोसिएशन हिमाचल के प्रेसिडेंट राजकुमार भ्रांटा, चीफ पैटर्न कबड्डी एसोसिएशन अनिल चौधरी, मंडल अध्यक्ष भाजपा अरविंद गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट बीजेपी सिरमौर अनिल सैनी और प्रेसिडेंट कबड्डी एसोसिएशन पांवटा साहिब नेतर चौहान मौजूद रहेंगे।