12 किवंटल चूरा पोस्त और नकदी के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, झारखंड से लायी जा रही थी नशे की खेप 

पंजाब सरकार का दावा है कि प्रदेश को जल्द नशामुक्त कर दिया जाएगा, जिसके चलते बरनाला पुलिस ने झारखंड से लायी जा रही 12 क्विंटल भुक्की चूरा पोस्त जिला में दाखिल होते ही ट्रक समेत कब्जे में ले ली

12 किवंटल चूरा पोस्त और नकदी के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, झारखंड से लायी जा रही थी नशे की खेप 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंडीगढ़     20-04-2023

पंजाब सरकार का दावा है कि प्रदेश को जल्द नशामुक्त कर दिया जाएगा, जिसके चलते बरनाला पुलिस ने झारखंड से लायी जा रही 12 क्विंटल भुक्की चूरा पोस्त जिला में दाखिल होते ही ट्रक समेत कब्जे में ले ली है। इसके साथ ही तीन तस्करों को हिरासत में ले उसके पास से डेढ़ लाख रुपए की ड्रग मनी भी बरामद कर ली है। 

जिला बरनाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप मलिक आईपीएस ने प्रेसवार्ता में बताया है कि काबू आए आरोपियों में से एक के खिलाफ नशा तस्करी के दो मामले पहले भी दर्ज हैं। भुक्की चूरा पोस्त दाना की बड़ी खेप को जब्त करने वाले पुलिस अधिकारियों की पीठ थपथपाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मलिक ने प्रेसवार्ता में बताया कि पंजाब सरकार और पंजाब के पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन में जिला के धनौला थाना की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। 

उन्होंने बताया कि दिनांक 17 अप्रैल को 3 नशा तस्करों को 1200 किग्रा (12 क्विंटल) भुक्की पोस्ता दाना एवं डेढ़ लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनमें आरोपी गुरपाल सिंह पुत्र दरबारा सिंह, जग्गा सिंह पुत्र जीत सिंह दोनों निवासी असपाल कलां व हरजोत सिंह मणि पुत्र जसवीर सिंह निवासी असपाल खुर्द के एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है। 

प्रेस वार्ता के दौरान सामने खड़े किए गए नशा तस्करों के बारे में जानकारी देते एसएसपी मलिक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गुरपाल सिंह अपराधी किस्म का व्यक्ति है, उसके खिलाफ पठानकोट में नशा तस्करी के दो मामले तथा थाना धनौला में मारपीट का एक अलग मामला दर्ज है। एसएसपी संदीप मलिक ने कहा कि इनके तार कहां कहां जुड़े हैं इसको लेकर पुलिस द्वारा तफ्तीश की जा रही है। नशा तस्करी करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।