15 दिनों के भीतर सड़क की हालत नहीं सुधरी को करेंगे प्रदर्शन , ग्रामीणों ने  विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा 

15 दिनों के भीतर सड़क की हालत नहीं सुधरी को करेंगे प्रदर्शन , ग्रामीणों ने  विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा 

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़  12-08-2021

राजगढ़-कंडानाला सड़क की बदहाली को लेकर ग्राम पंचायत छोगटाली व दीदग के लोगों ने मोर्चा खोल लिया है और 15 दिनों में सुधार न होने पर लोक निर्माण विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन की चेतावनी अधिशाषी अभियंता को दी है।

इस संदर्भ में ग्राम पंचायत छोगटाली के लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को अधिशाषी अभियंता की अनुपस्थिति में एक पत्र अधीक्षक को सौंपा। लोगों ने बताया कि राजगढ़ से कंडानाला तक की 20 किलोमीटर सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है और खस्ताहाल हादसों को न्योता दे रही है।

आलम यह है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क मालूम ही नहीं पड़ता और हल्की सी बारिश में यह सड़क बरसाती नाले का रूप ले लेती है। क्षेत्र के लोगों ने अनेकों बार विभाग के उच्च अधिकारी को इस सड़क को ठीक करने को कहा गया, परंतु कोई भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे खफा होकर लोगों ने अब विभाग को चेताया है कि समूची सड़क की दशा एक साथ सुधारी जाए अन्यथा लोग धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसकी सारी जिम्मेवारी लोक निर्माण विभाग की होगी।

ग्राम पंचायत छोगटाली की भारतीय जनता पार्टी बूथ की बैठक मंगलवार देर शाम को अध्यक्ष देशराज ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें एससी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह कश्यप, पच्छाद मंडल बीजेपी सचिव उमा कश्यप, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष पच्छाद अंबिका व पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता तपेंद्र ठाकुर, मोहन लाल ठाकुर, सुरजीत ठाकुर, नारायण देव शर्मा व बाबू राम सहित बड़े पैमाने पर पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक में राजगढ़ से कंडानाला तक की सड़क की खस्ताहाल दशा पर लोक निर्माण विभाग के खिलाफ नाराजगी दर्ज की गई। बैठक में लोगों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग टुकड़ों में सड़क को पक्का करवाती है, जितने में अगले खंड को पक्का किया जाता है उतने में पहले पक्की की गई सड़क खराब हो जाती है। बैठक में अधिशाषी अभियंता से मिलकर उन्हें स्थिति से अवगत करवाने का निर्णय हुआ।

बुधवार को लोग अधिशाषी अभियंता कार्यालय आए, लेकिन वह कार्यालय में नहीं मिले तो पत्र अधीक्षक को दिया गया। पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि यदि 15 दिनों में सारी सड़क की दशा सुधारने का कार्य विभाग ने प्रारंभ नहीं किया तो ग्राम पंचायत दीदग व छोगटाली की जनता अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी जिसका उत्तरदायी विभाग होगा। उधर, इस बारे में अधीक्षक घनश्याम से संपर्क करने पर उन्होंने पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि इसे अधिशाषी अभियंता को प्रस्तुत किया गया है।