देश में बढ़ रही नशे की प्रवृति से दूर रहे युवा : सुरेंद्र हिंदुस्तानी 

देश में बढ़ रही नशे की प्रवृति से दूर रहे युवा : सुरेंद्र हिंदुस्तानी 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  25-10-2020
 
पंचायत बकरास के गाँव बमराड़ में आइआरसी उभरता भारत ने नवयुवक मंडल  बमराड़ के सहयोग से नशा मुक्ति के कार्यक्रम के तहत लोगो को जागरूक करवाया ।
 
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सुरेंद्र हिंदुस्तानी विशेष रूप से मौजूद रहे। सुरेन्द्र हिन्दुस्तानी एक ऐसे समाज सेवी जिन्होंने अपने जीवन की संचित पूंजी का आधे से ज्यादा हिस्सा समाज सेवा लगा दिया ओर हमेशा समाज सेवा में आगे रहते है।
 
 कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हेमराज राणा  समाज सेवी जिन्होंने अपने नेत्र को दान कर के समाज को नया संदेश दिया है। अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बकरास पंचायत की प्रधान मति श्याम कला ,महिला मंडल अध्यक्षा  चन्द्र कला और अन्य सभी ग्राम वासी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे ।
 
सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने कहा कि नशा एक ऐसी चीज है जो मनुष्य को अंदर ही अंदर जो है खोखला कर देता है और समाज के लिए नशा एक ऐसा अभिशाप बन गया है जिसकी वजह से पूरा परिवार पूरा समाज परेशान रहता है वही उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।  हेमराज राणा ने अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया और कहा हमें नशे के खिलाफ सभी समाज को एकजुट होकर जो है इसे मिटाना होगा।